कॉफी कंपनी के प्रमुख ने 70 की उम्र में 20 साल की युवती से पहली शादी की, 4.7 करोड़ रुपए का दहेज मिला

 कॉफी कंपनी के प्रमुख ने रविवार को 70 की उम्र में 20 साल की युवती से पहली शादी की। दुल्हा और दुल्हन की उम्र में 50 साल का अंतर होने के कारण यह खबर थाईलैंड, चीन, मलेशिया और ताईवान के मीडिया की सुर्खियों में रही। शाही शादी के फोटो दूल्हे खाओ सोंग के करीब दोस्त चेथा सोंगथावेपोल ने फेसबुक पर पोस्ट किए थे, जो वायरल हो गए।